Jaisalmer Top Tourist Places
राजस्थान के जैसलमेर में मौसम का अनुभव बहुत ही अच्छा होता है. जैसलमेर को Jewel City of Rajasthan भी कहा जाता है. यहाँ आने वाला हर आदमी यहां की शांति और संस्कृति का फ़ैन हो जाता है. इसके अलावा जैसलमेर की नाइट लाइफ़ बहुत फ़ेमस है. अगर आप अपनी नाइट लाइफ़ को यादगार बनाना है, तो जैसलमेर की इन जगहों पर ज़रूर जाएं.
आज हम जैसलमेर यानि Jewel City of Rajasthan की ख़ास जगहों के बारे में बात करेंगे जहां आप रात में घूम सकते हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.
जैसलमेर कैंप स्टे
अगर आप डूबते सूरज और रेत के बीच एक शाम का मजा लेना चाहते हैं, तो जैसलमेर में कैंपिंग ज़रूर करें. सबसे पहले अपनी ट्रिप को Camel Rides के साथ शुरू करें. इसके बाद डेज़र्ट सफ़ारी और कैंप स्टे ओवरनाइट का मजा लें. आपके मनोरंजन के लिए यहां पूरी रात फ़ोक डांस चलता है. यहाँ खुले आसमान के नीचे लेटकर शानदार दृश्य का आनंद ले सकते हैं.
सैम डेज़र्ट नाइट्स
जैसलमेर के सैम डेज़र्ट नाइट्स में सांस्कृतिक संगीत और लोकनृत्य का आयोजन किया जाता है. इसमें सभी बेस्ट सिंगर्स और डांसर्स Perform करते हैं. ये सिर्फ़ 2-4 घंटे का प्रोग्राम होता है, लेकिन आपकी थकान को बिल्कुल ख़त्म कर देता है.
कैमल सफ़ारी
जैसलमेर में आप ऊंट की सवारी कर सकते हैं. एक ही जगह पर आप ऊंट की सवारी से लेकर हरी-हरी सब्ज़ियों, फलों, फूलों और जड़ी बूटियों के खेत में ट्रैक्टर की सवारी का आनंद ले सकते हैं.
के बीचों बीच स्थित है. यहां पर साफ़-सफ़ाई से लेकर मेंटीनेंस और सवजावट सबकुछ बहुत ही बढ़िया है.
Incredible Discotheque
शहर के बीचो बीच बना, ये सबसे पुराने पब्स में से एक है. ये बहुत ही सुंदर बनाया गया है. यहां पर कॉकटेल, व्हिस्की, बीयर, स्कॉच, वाइन जैसे ड्रिंक्स सर्व किये जाते हैं.
रमेश टॉकीज़
अगर आपको रात में फ़िल्म देखना पसंद है, तो रमेश टॉकीज़ जा सकते हैं. रमेश टॉकीज जैसलमेर में सबसे फेमस थिएटरों में से एक है. यहां पर आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ आराम से जा सकते हैं. यहां का माहौल बहुत ही अच्छा और सुरक्षित है.
Watch Video:
Credit : All audio and images file were downloaded from google.com and other online websites. We would like to give credit to all.
Thank You..
0 Comments