Jim Corbett National Park
अगर आप Wildlife Tourism के शौक़ीन हैं तो आप Jim Corbett National Park जा सकते हैं. Utrakhand के Nanital जिले में स्थित यह पार्क 1,318 square kilometer में फैला है. इस के 821 square kilometer में Tiger protection का काम होता है. दिल्ली से मुरादाबाद और रामनगर होते हुए यहां तक पहुंचा जा सकता है.
यहां पर आप कई तरह के जानवर जैसे शेर, भालू, हाथी, हिरन, नीलगाय और चीता देख सकते हैं. इसको 1935 में बनाया गया था. पहले इस का नाम Hailey National Park था, जो अंगरेज गवर्नर Malcolm Hailey के नाम पर पड़ा था. Malcolm Hailey ने ही इस पार्क का बनवाया था. आजादी के बाद इसे Ramganga National Park के नाम से जाना जाने लगा. आजादी के बाद यहां पर आदमखोर शेरों ने लोगों को बहुत परेशान किया.
Jim Corbett एक बहुत बड़े शिकारी थे. उन का पूरा नाम James Edward Corbett था. कुमाऊं के आदमखोर शेरों को मार कर उन्होंने लोगों की जानें बचाई थीं. उन के नाम पर ही लोग इसे Jim Corbett के नाम से भी जानते हैं.
1957 में भारत सरकार ने इस पार्क का नाम Jim Corbett National Park रखा. इस में 200 Tourists के रहने की व्यवस्था है. यहां Guest house, कैबिन और टैंट available हैं. यह रामनगर रेलवे स्टेशन से 12 किलोमीटर दूर है. रामनगर रेलवे स्टेशन से पार्क के लिए छोटीबड़ी हर तरह की गाडि़यां मिलती हैं. यहां से जिप्सी से Jim Corbett National Park में घूम सकते है. घूमते समय गाड़ी के शीशे बंद रखने पड़ते हैं, क्योंकि जंगली जानवरों के हमले का डर बना रहता है.
Watch Video:
Credit : All audio and images file were downloaded from google.com and other online websites. We would like to give credit to all.
Thank You..
0 Comments