Waterfalls in India
वाटर फॉल्स नेचर के ही एक क्रिएशन हैं जिन्हें देखकर आपको शान्ति और सुकून का अनुभव होता है। आज के इस पोस्ट में हम आपको भारत के सबसे सुन्दर वाटर फॉल्स के बारे में बताएँगे।दूधसागर वाटर फॉल, गोवा Dudhsagar Falls, Goa
गोवा के पास दूधसागर फॉल एक शानदार वाटरफॉलस में से एक है, जो मनडोवी नदी से बनता है। इस फॉल की ऊंचाई 1020 फीट है। ये भारत का सबसे ऊंचा वाटरफॉल है जबकि दुनिया में इसका नाम 227वें स्थान पर आता है। इस वाटरफॉल को ‘सी ऑफ मिल्क’ यानी दूध का समुद्र भी कहा जाता है। यह वाटरफॉल हरे-भरे घने जंगलों से घिरा हुआ है।
वज़हाचल वाटरफॉल, केरल Vazhvanthol waterfalls, Kerala
केरल के चालकुंडी नदी से निकला वज़हाचल वाटर फॅाल चारों तरफ से घने जंगलों से घिरा है। यह घने जंगल केरल के फेमस रेन फारेस्ट के कारण है। इसमें वनस्पति की 319 स्पीशीज मौजूद हैं। इस नदी में मछली की लगभग 90 स्पीशीज हैं। यह नदी अपनी डाइवर्सिटी के लिए जानी जाती है।
जोग वाटर फॉल,महाराष्ट्र Jog Falls, Maharashtra
जोग वाटर फॉल महाराष्ट्र और कर्नाटक के बॉर्डर पर शरावती नदी पर है। यह चार छोटे-छोटे वाटर फॉलस राजा, राकेट, रोरर और दाम ब्लाचें से मिलकर बना है। इसका पानी 250 मीटर की ऊंचाई से गिरता है. इसका नाम जेरसप्पा भी है।
चित्रकूट वाटर फॉल, छत्तीसगढ़ Chitrakote Falls, Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में स्थित चित्रकूट वाटरफॉल देश के सबसे बड़े वाटर फॉलस में से एक है। यह वाटरफॉल छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के पास गिरता है। इसे नाइग्रा फॉल्स ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। यह खूबसूरत वाटरफॉल 29 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जबकि इसकी चौड़ाई मौसम के अनुरूप बदलती रहती है।
अरूविक्कुजी वाटर फॉल, केरल Aruvikkuzhi Waterfalls, Kerala
अरूविक्कुजी केरल के कोट्टायम नगर से 18 किमी की दूरी पर वाटर फॉल स्थित है। कुमारकोम से मात्र 2 किमी. की दूरी पर यह खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है। 100 फीट की ऊंचाई से गिरते इस झरने का संगीत लोगो को बहुत अच्छा लगता है।
तालकोना वाटर फॉल, आंध्र प्रदेश Talakona waterfall, Andhra pradesh
यह वाटरफॉल आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में श्रीवेंकटेश्वर नेशनल पार्क में स्थित है। इसकी ऊंचाई 270 फीट है. तालकोना का पानी चंदन की लकड़ी और जड़ी-बूटियों से घिरे होने की वजह से ट्रीटमेंट में काम आता है।
अब्बे वाटर फॉल, कर्नाटक Abbey Falls, Karnataka
अब्बे वाटर फॉल कर्नाटक के कोडगु जिला के मदिकेरी के पास स्थित है। यह खूबसूरत वाटर फॉल मदिकेरी से लगभग 5 किमी. की दूरी पर है। मॉनसून के दिनों में यहां की सुंदरता देखते ही बनती है।
केंपटी फॉल, उत्तराखंड Kempty Falls, Uttarakhand
केंपटी भारत के उत्तराखंड में स्थित है। इसकी ऊंचाई 40 फुट है। केंपटी फॉल देहरादून से 20 किमी एवं मसूरी से 15 किमी दूर है।
धुआंधार वाटर फॉल, मध्य प्रदेश Dhuandhar Falls, Madhya Pradesh
धुआंधार वाटर फॉल मध्य प्रदेश के जबलपुर के पास स्थित एक बहुत ही सुंदर वाटर फॉल है। भेड़ा घाट में जब नर्मदा नदी की ऊपरी धारा जब संगमरमर के पत्थरों पर गिरती है, तो पानी की छोटी-छोटी बूंदों से एक धुए जैसा झरना बन जाता है, इसी कारण से इसका का नाम धुआंधार फॉल रखा गया है। यह नर्मदा नदी का झरना है, जो जबलपुर से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
0 Comments